देवघर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी शनिवार को कुंडा स्थित मेधा सेवा सदन अस्पताल पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इलाजरत मरीजों का हालचाल जाना और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।
हाल ही में सड़क हादसे में घायल कन्हैया नामक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने मृत शरीर सौंपने के बदले परिजनों से 40 हजार रुपये की मांग की। इस गंभीर आरोप को लेकर मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर मामले की तह तक जाने की कोशिश की और अन्य घायल मरीजों व उनके परिजनों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली।
डॉ. अंसारी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का गठन कर दिया गया है, जो अगले दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि राज्य सरकार किसी भी अस्पताल, विशेषकर निजी अस्पतालों को शव के बदले पैसों की मांग कर लूट करने की इजाजत नहीं देगी। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी खबर के प्रकाशन से पहले उन्हें सूचित करें, ताकि पीड़ितों को समय रहते न्याय दिलाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने में मीडिया की भूमिका भी अहम है।