IIT-MAINS 2025 में Spectrum Career Institute, गिरिडीह के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

Share This News

 गिरिडीह: IIT-MAINS 2025 परीक्षा में Spectrum Career Institute, गिरिडीह के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान और शहर का नाम रौशन किया है। संस्थान से कुल 20 छात्रों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 9 छात्रों ने IIT-Advance के लिए क्वालिफाई किया।

IIT- mains में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शिक्षकों ने किया सम्मानित..

इनमें तीन छात्रों ने 95 प्रतिशताइल से अधिक अंक हासिल किए, जिसमें सचिन यादव ने सबसे अधिक 96.91 परसेंटाइल, आयुष अभिनव ने 96.349 परसेंटाइल, और कारण यादव ने 95.11 परसेंटाइल प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त, पांच छात्रों ने 90 प्रतिशताइल से अधिक अंक प्राप्त किए, जिनमें प्रियंका वर्मा ने 92.16 परसेंटाइल और रूपाली वर्मा ने 91.05 परसेंटाइल प्राप्त कर बेहतरीन प्रदर्शन किया।

 

संस्थान के निदेशक ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “हमारी कोचिंग में ऐसे सभी संसाधन उपलब्ध हैं जो छात्रों को IIT-JEE व NEET जैसी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी हैं – जैसे कि गुणवत्तापूर्ण स्टडी मैटेरियल, डेली प्रैक्टिस पेपर (DPP), सेल्फ स्टडी की सुविधा आदि।”

उल्लेखनीय है कि Spectrum Career Institute में जेईई व नीट की तैयारी के लिए नया बैच 1 अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है। इच्छुक छात्र संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।

Related Post