रामनवमी पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर नगर भवन सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न…

Pintu Kumar
7 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गिरिडीह:- आगामी रामनवमी पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज नगर भवन सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी का पर्व संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारियों से थाना व अंचल स्तर पर आयोजित शांति समिति की बैठक की जानकारी ली गयी। बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड़ में रहने को कहा गया। किसी भी तरह की आपत्तिजनक, अश्लील गाने को बजाया नहीं जाएगा। डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से माननीय मंत्री, नगर एवं आवास विभाग, माननीय विधायक महोदया, जमुआ, माननीय विधायक महोदय, बगोदर, माननीय विधायक, डुमरी, उपायुक्त महोदय, पुलिस अधीक्षक, सांसद प्रतिनिधि, कोडरमा लोकसभा, सांसद प्रतिनिधि, राज्यसभा, विधायक प्रतिनिधि, धनवार विधानसभा, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, गिरिडीह जिला समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

बैठक में श्री सुदिव्य कुमार सोनू, माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि रामनवमी पर्व के अवसर पर उत्कृष्ट विधि-व्यवस्था संधारण, सुचारू यातायात प्रबंधन तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक भागीदारी और समन्वय से त्योहार में शांति व्यवस्था कायम रहेगी। विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन को मदद मिलेगी। साथ ही सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाये रखने में शांति समिति, प्रबुद्धजन, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्तियों की अहम भूमिका है। इसके अलावा उन्होंने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के निर्वहन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी अलर्ट रहकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। सभी अनुमंडल क्षेत्रों में कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। जुलुस के साथ जेनेरेटर एवं लाइट की व्यवस्था रहेगी तथा ड्रोन से पूरे जुलूस की निगरानी होगी। उन्होंने कहा कि जुलूस के रूट में बदलाव नहीं होगा। नियमसंगत सभी चीजों को करना है ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा और कठिनाई उत्पन्न न हो। साथ ही कहा कि पर्व से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लेंगे। बीडीओ सीओ व थाना प्रभारी को अपने सूत्रों को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया। अग्निशमन विभाग/स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया। अग्निशमन वाहनों व एंबुलेंस को जगह-जगह पर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। आवश्यक स्थलों पर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया। 

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर अनुमंडल स्तर पर, थाना स्तर पर की गई तैयारियों की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि त्योहारों में जिला प्रशासन के साथ-साथ शांति समिति के सदस्यों और आमजनों का सहयोग भी काफी महत्वपूर्ण होता है। इसी दृष्टिकोण के साथ हमने शांति समिति के सदस्यों से रामनवमी पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान पेयजल एवं बिजली संबंधित व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाय। सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए जाएंगे। जिला मुख्यालय की सभी चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग किया जाएगा। पर्व के दौरान जुलूस का पूर्ण रूप से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ रामनवमी पर्व मनायें। प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था संधारण का कार्य पूरी मुस्तैदी एवं तत्परता के साथ करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि विधि व्यवस्था से सम्बंधित छोटी-बड़ी सभी घटनाओं के बारे जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय पदाधिकारियों को अविलम्ब सूचना देते रहेंगे। इसके साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट्स यथा फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X ) आदि अकाउंट्स पर विशेष निगरानी रखेंगे ताकि किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक संदेश का फैलाव ना हो। साथ ही पर्व के दिन फायर ब्रिगेड, बिजली विभाग, पेयजल विभाग और नगर निगम के पदाधिकारी पूर्ण रूप से सतर्क रहेंगे। उत्पाद अधीक्षक अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रखेंगे। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल जिला को उपलब्ध है। सभी की प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी। सभी अलर्ट रहकर अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। सभी अनुमंडल क्षेत्रों में कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या घटना पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी के साथ कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। सभी थाना प्रभारी अपने सूत्रों को सक्रिय रखेंगे। संवेदनशील क्षेत्रों के बड़ी ईमारतों पर भी पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी रखने की बात कही। आमजनों को किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही। अगर कुछ संदिग्ध होता है तो अविलंब स्थानीय बीडीओ/सीओ व थानों प्रभारियों को सूचित करने की अपील की गयी। संयमित और अनुशासित तरीके से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में उल्लासपूर्वक त्योहार मनाएं। त्योहार के मद्देनजर प्रशासनिक आवश्क तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और तत्परता के साथ कार्य कर रही है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। किसी भी तरह का उपद्रव व अफवाह फैलाने वाले असमाजिक व अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

माननीय विधायक महोदय, बगोदर ने कहा कि सभी को रामनवमी पर्व की बधाई और शुभकामना। सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाय। पर्व के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, यह सुनिश्चित करें। पुलिस पदाधिकारी महावीर समिति, अखाड़ा परिषद के लोगों के संपर्क में रहें, ताकि चीजों को उचित तरीके से संपन्न कराया जा सकें। 

बैठक में माननीय विधायक महोदया, जमुआ ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें। पुलिस पदाधिकारी हर समय मुस्तैद और सक्रिय रहें। सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त कर लें ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। दोनों समुदाय से मिलकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श कर लें। जुलूस मार्ग का पूर्व से अवलोकन कर लें। सड़क किनारे लटके हुए तारों को अविलंब हटवा दें ताकि कोई असुविधा न हो। बिजली और पानी की सुविधा का ध्यान रखें। 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page