रांची: केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम करने वाले मजदूरों की दैनिक मजदूरी में वृद्धि की है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जारी गजट नोटिफिकेशन के अनुसार, झारखंड में अब मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन 282 रुपये की दर से मजदूरी दी जाएगी।
केंद्र सरकार के नए आदेश के तहत झारखंड में मनरेगा की आधारभूत मजदूरी 255 रुपये तय की गई है। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में यह राशि 245 रुपये थी। राज्य सरकार ने पिछली बार केंद्र की निर्धारित मजदूरी में 27 रुपये की अतिरिक्त राशि जोड़कर मजदूरों को 272 रुपये प्रतिदिन भुगतान किया था।
इस बार भी राज्य सरकार ने केंद्र द्वारा तय 255 रुपये में 27 रुपये जोड़कर कुल मजदूरी 282 रुपये निर्धारित की है। इससे मजदूरों को 10 रुपये प्रतिदिन की अतिरिक्त आमदनी होगी, जो साल भर में एक बड़ी राहत के रूप में सामने आएगी।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”