भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान पर एक और सख्त कदम उठाया है। केंद्र सरकार ने पाकिस्तान की आधिकारिक सोशल मीडिया मौजूदगी पर कार्रवाई करते हुए उसका एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट भारत में बैन कर दिया है। अब यह अकाउंट भारतीय यूज़र्स को दिखाई नहीं देगा।
इस डिजिटल स्ट्राइक से पहले बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े फैसले लिए गए। इन फैसलों में अटारी बॉर्डर को बंद करने और सिंधु जल संधि की समीक्षा जैसे कदम शामिल हैं।
भारत की इस कड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में बेचैनी का माहौल है। वहां सर्जिकल स्ट्राइक की आशंका जताई जा रही है। हालांकि भारत ने इस बार सैन्य नहीं, बल्कि डिजिटल मोर्चे पर आक्रामक रुख अपनाया है।
हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”