WhatsApp Channel
Join Now
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं। अब छात्रों को उनके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। वहीं जैक बोर्ड ने परिणाम जारी करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, इस बार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 7 अप्रैल के बाद शुरू किया जाएगा। पूर्वी सिंहभूम जिला शिक्षा विभाग की ओर से जैक को भेजे गए प्रस्ताव के तहत जिले में कुल आठ मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। राज्यभर के मैट्रिक और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन इन्हीं केंद्रों पर किया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो मैट्रिक परीक्षा का परिणाम मई के तीसरे सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है। वहीं, इंटरमीडिएट का रिजल्ट मई के अंत तक जारी होने की संभावना जताई जा रही है।