गिरिडीह: जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाय थाना क्षेत्र के पनियाय गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक महिला और उसके पुत्र का शव पेड़ से लटका मिला, जबकि उसकी पुत्री का रक्तरंजित शव पास के तालाब से बरामद किया गया। इस निर्मम हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
तीन लोगों की नृशंस हत्या, बच्ची की आँखें फोड़ी गईं
पनियाय गांव निवासी चारो हेमब्रम की पत्नी रिनवा टूडू (30), पुत्र सचित हेमब्रम (5) और पुत्री सरिता हेमब्रम (9) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने माँ और बेटे के शव को पेड़ से लटका दिया, जबकि बेटी का शव तालाब में फेंक दिया। सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि सरिता की आँखें फोड़ी गई थीं और उसके चेहरे पर गंभीर जख्मों के निशान पाए गए।
घटना की सूचना पर प्रशासन सक्रिय
घटना की सूचना मिलते ही खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर पासकल टोप्पो, लोकाय थाना प्रभारी अमित कुमार, थानसिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार, मनसाडीह ओपी प्रभारी अंकित कुमार एवं गांवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच में जुट गए।

पति ने बताई आपबीती
मृतका के पति चारो हेमब्रम ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे जब वह मजदूरी कर घर लौटा, तो उसने घर में किसी अनजान व्यक्ति को देखा। वह अपने चाचा को बुलाने बाहर गया, लेकिन जब लौटा तो उसकी पत्नी और दोनों बच्चे गायब थे। पूरी रात तलाश करने के बावजूद उनका कुछ पता नहीं चला, और सुबह उनकी लाश तालाब के पास मिली।
पुलिस ने शुरू की गहन जाँच
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने इसे हत्या करार देते हुए कहा कि मामले की हर एंगल से जाँच की जा रही है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड और टेक्निकल टीम को बुलाया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे।
परिजनों की भूमिका पर भी हो रही चांच
पुलिस ने प्राथमिक जाँच में परिवार के सदस्यों पर भी शक जताया है। पुलिस का कहना है कि सभी संभावित एंगल से गहन जाँच की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।
मृतका का मायका गांवा थाना क्षेत्र में
रिनवा टूडू गांवा थाना क्षेत्र के पोलमा गांव की रहने वाली थी। वह हाल ही में लक्ष्मीबथान में इलाज के अभाव में दम तोड़ देने वाली पानो हेमब्रम की भाभी थी। इस मामले के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।