अब जेब में ड्राइविंग लाइसेंस रखने की जरूरत नहीं! ये दो ऐप आपको चलान कटने से बचाएगा

Share This News

अब ड्राइविंग के दौरान फिजिकल लाइसेंस साथ रखना जरूरी नहीं है। भारत सरकार ने नागरिकों को यह सुविधा दी है कि वे कानूनी रूप से mParivahan और DigiLocker ऐप की मदद से डिजिटल डॉक्यूमेंट्स दिखाकर भी वाहन चला सकते हैं।

DigiLocker, जो कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की आधिकारिक डिजिटल सेवा है, नागरिकों को उनके आधार कार्ड से लिंक कर डिजिटल डॉक्यूमेंट्स सुरक्षित रखने की सुविधा देता है। इसमें सेव किया गया ड्राइविंग लाइसेंस पूरी तरह से वैध माना जाता है। सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि DigiLocker में सेव किए गए डॉक्युमेंट्स की डिजिटल कॉपी फिजिकल कॉपी के बराबर कानूनी मान्यता रखती है।

वहीं, Ministry of Road Transport and Highways की ओर से विकसित mParivahan ऐप न सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस बल्कि वाहन का रजिस्ट्रेशन, बीमा और फिटनेस सर्टिफिकेट जैसी जानकारियां भी उपलब्ध कराता है। ऐप में QR कोड स्कैन की सुविधा भी दी गई है जिससे ट्रैफिक पुलिस अधिकारी आसानी से दस्तावेजों की सत्यता की जांच कर सकते हैं।