गिरिडीह:- जिले में 8 अप्रैल से पोषण पखवाड़ा की शुरूआत हुई। यह पखवाड़ा 22 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से कई कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। पोषण पखवाड़ा के तहत आज विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिकाओं सहित अन्य को सही पोषण की शपथ दिलाई। वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने पोषण पखवाड़ा के तहत निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन कराने का निदेश दिया।
विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता रैली निकाली गई…
इसके पूर्व महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की बैनर तले सही पोषण,देश रोशन को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। मिशन पोषण 2.0 का उद्देश्य सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन संचार (SBCC) और सामुदायिक भागीदारी रणनीतियों के माध्यम से पोषण में सुधार करना है। SBCC का मतलब है ऐसे सामाजिक कारणों को समझना और बदलना, जो पोषण को प्रभावित करते हैं। यह मिशन समुदायों को मजबूत करने और लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान देता है। इस पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य पोषण संबंधित जन जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से पोषण के परिणामों और लोगों के स्वास्थ्य में सुधार करना है। इसमें पोषण से जुडी सेवाओं को बेहतर तरीके से लागू करना और सामुदायिक भागीदारी को सुनिश्चित करना है।