स्पेक्ट्रम करियर इंस्टीट्यूट, गिरिडीह की ओर से आज एक दिवसीय “Orientation Programme cum Quiz Competition” का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों से कक्षा 6वीं से 10वीं तक के ICSE और CBSE बोर्ड के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण क्विज प्रतियोगिता रही, जिसमें हर कक्षा के टॉप-3 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अभियान SP श्री सुजीत कुमार ने मेडल और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में श्री कुमार ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के महत्व को समझाया। उन्होंने छात्रों को IIT-JEE और NEET जैसी राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरित किया और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

संस्थान के निदेशक ने बताया कि स्पेक्ट्रम करियर इंस्टीट्यूट न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि हर साल यहां से बड़ी संख्या में छात्र IIT-Mains और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी संस्थान के 8 छात्रों ने IIT-Mains क्वालिफाई किया है, जिनमें से तीन को 95 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा कि अब गिरिडीह जैसे छोटे शहरों में भी बच्चों को महानगरों जैसी गुणवत्ता वाली कोचिंग उपलब्ध है, और छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। स्पेक्ट्रम में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए फाउंडेशन और प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष तैयारी कराई जाती है।
इस अवसर पर कई शिक्षक, अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ किया गया।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।