बगोदर : डीआरडीए सभागार में उप विकास आयुक्त, श्रीमती स्मृता कुमारी के निर्देशानुसार निदेशक डीआरडीए, श्री रंथू महतों ने बगोदर प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक के साथ मनरेगा, अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना समेत विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में कार्यों में कोताही बरतने वाले कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करें और लोगों को इसका लाभ दें।
बैठक के दौरान निदेशक डीआरडीए ने बारी-बारी से सभी महत्वकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की तथा मनरेगा के सभी आयामों में प्रगति सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने बगोदर प्रखंड के दोनों प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को मनरेगा के तहत श्रमिकों का भुगतान तथा आवास के प्रथम किस्त मिलने के उपरांत भी लाभुकों को भुगतान नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की तथा दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई। साथ ही एक सप्ताह के अंदर उनकी कार्य प्रगति की पुनः समीक्षा करने की बात कही गई। इसके अलावा बैठक में जिन कर्मियों की अनुपस्थिति रही, उन कर्मियों से भी स्पष्टीकरण की मांग की गई।
निदेशक डीआरडीए ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरना ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। जिससे कि स्थानीय ग्रामीणों को उसका उचित लाभ मिल सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतें, ताकि सुनियोजित ढंग से योजनाओं को पूरा किया जाए और लोगों को उसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें। साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत कार्यान्वित की गई प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य की शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का सख्त निर्देश दिया।