सोना आरा तालाब में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी…

Share This News

गिरिडीह: पचंबा थाना क्षेत्र के पेटियाटांड स्थित सोना आरा तालाब में आज सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पचंबा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाल कर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

शव की पहचान पेटियाटांड निवासी गुड्डू साव के रूप में की गई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक विवाहित था और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए साक्ष्य संकलन और पूछताछ की जा रही है, ताकि मौत के कारणों का जल्द से जल्द खुलासा किया जा सके।

Related Post