धनबाद: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब झारखंड तक पहुंच गई है। शनिवार सुबह आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की टीम ने धनबाद के वासेपुर इलाके में छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार, एटीएस ने वासेपुर स्थित नूरी मस्जिद के आसपास और गफ्फार कॉलोनी के अमन सोसायटी में दबिश दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्रवाई के दौरान एटीएस ने तीन लोगों — अयन जावेद, यूसुफ और कौशर — को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों को गोली मारी गई थी। इस हमले के बाद से ही देशभर में संदिग्ध तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। धनबाद में एटीएस की यह कार्रवाई भी उसी सिलसिले का हिस्सा बताई जा रही है।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”