गिरिडीह: जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में 12 वर्षीय छात्र की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। बीते दिन बरवाडीह निवासी स्वर्गीय दरबारी यादव के पुत्र साजन कुमार का शव गांव के विद्यालय के पास स्थित कुएं से बरामद हुआ था। ग्रामीणों द्वारा शव को मिट्टी में दफनाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया था, लेकिन अब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है।
मामले की जानकारी दिल्ली में रह रहे मृतक के बड़े भाई को हुई, जिसने गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, बीडीओ मनीष कुमार, तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार, एएसआई नंद जी राय समेत अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को मिट्टी से बाहर निकाला गया।
ऐसे हुई थी घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, साजन कुमार अपने विद्यालय में सहपाठियों के साथ आम खा रहा था। इसी दौरान उसे शौच जाने की जरूरत पड़ी और वह पानी लेने के लिए विद्यालय के पास स्थित कुएं में बनी सीढ़ियों से नीचे उतरा। कुछ समय बाद जब वह वापस नहीं लौटा, तो अन्य बच्चों ने कुएं के पास जाकर देखा। उन्हें साजन पानी में डूबता नजर आया। बच्चों ने तत्काल इसकी सूचना गांव के लोगों को दी। ग्रामीणों ने कुएं से शव बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बाद में ग्रामीण साजन के शव को उसके घर ले गए और उसकी मां की सहमति से मिट्टी में दफन कर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुलिस कर रही जांच
एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जुटी हुई है और यह जांच का विषय बना हुआ है कि बच्चे की मौत हादसा थी या इसके पीछे कोई और वजह है।