गिरिडीह। सदर प्रखंड के कोवाड़ हटिया मैदान में रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया गया।
प्रदर्शन के पश्चात हटिया मैदान से कोवाड़ मोड़ तक कैंडल मार्च निकाला गया, जहां एक मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
बजरंग दल के प्रखंड महामंत्री उपेंद्र कुमार ने कहा कि, “आतंकवाद धर्म विशेष के आधार पर हिंदुओं को निशाना बना रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
वहीं, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक संतोष पांडेय ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘कायराना हरकत’ बताया। उन्होंने कहा, “हिंदुओं पर हमले उनके प्रति गहरी नफरत को उजागर करते हैं। आज देश में अजीब स्थिति बन गई है जहां बहुसंख्यक समाज को भी डराया जा रहा है।
सेनादोनी पंचायत समिति सदस्य दीपक चंद्रवंशी ने कहा कि निहत्थे हिंदुओं पर हमला मानवता पर सीधा हमला है। “हिंदू समाज हमेशा भाईचारे का संदेश देता है, लेकिन यदि उत्पीड़न जारी रहा तो परिणाम भयावह होंगे,” उन्होंने चेताया।
लेदा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेश वर्मा ने भी आतंकवाद को वैश्विक खतरा बताते हुए विश्वास जताया कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पाकिस्तान को इस बार करारा जवाब देगी।
कार्यक्रम में प्रखंड मंत्री उपेंद्र कुमार, चंदन वर्मा, बलराम वर्मा, राजेश वर्मा, दीपक पांडेय, बबलू राणा, अरुण वर्मा, मंगल मंडल, पंकज वर्मा, विकास वर्मा, प्रवीण पांडेय, सुजल सिंह, गणेश भदानी, बबलू वर्मा, विवेक यादव, राम लखन यादव, भरत यादव, कृष्णा वर्मा, सुरेश वर्मा (मोदी) सहित सैकड़ों सनातनी बंधुओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट है’ जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।