गिरिडीह: स्टेशन रोड स्थित श्री गुरुनानक विद्यालय में एक दिवसीय योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष योग सत्र में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, शिक्षिकाएं और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन हरिद्वार से आए पूज्य स्वामी रामदेव जी के प्रतिरूप युवा सन्यासी स्वामी विश्वदेव जी ने किया।
स्वामी विश्वदेव जी ने उपस्थित लोगों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियां कराईं तथा योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “आज के समय में अगर बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना है तो योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना अनिवार्य है।” उन्होंने सभी को प्रतिज्ञा भी कराई कि वे प्रतिदिन कम से कम एक घंटा योग के लिए अवश्य निकालेंगे।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्वपना कुमार ने कहा, “स्वामी रामदेव जी के शिष्य जैसे बड़े योग गुरु का विद्यालय में आना और बच्चों को योग की महत्ता समझाना हमारे लिए गर्व का विषय है। हमें योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।”
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि “स्वामी विश्वदेव जी जैसे व्यक्तित्व का मार्गदर्शन मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम उनके आभारी हैं कि उन्होंने अपने व्यस्त समय से कुछ क्षण विद्यालय के लिए निकाले।”
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह, विद्यालय के अध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापिका स्वपना कुमार, सचिव कुंवरजीत सिंह, शारीरिक शिक्षक अमित स्वर्णकार सहित शिक्षक तारिक अहमद, गौरव सिंह, ब्यूटी बनर्जी और विद्यालय के सभी शिक्षकों व कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।