339 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, गिरिडीह में चौकीदार बहाली कार्यक्रम सम्पन्न

Pintu Kumar
3 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गिरिडीह : गिरिडीह नगर भवन में मंगलवार को चौकीदार के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप में किया गया। कार्यक्रम में कुल 339 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, जिनमें 42 महिलाएं और 297 पुरुष अभ्यर्थी शामिल थे।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सह उच्च तकनीकी, शिक्षा, पर्यटन तथा खेलकूद विभाग के मंत्री मौजूद रहे। उनके साथ बगोदर, जमुआ और डुमरी के विधायक, उपायुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

नोडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि गिरिडीह जिले में चौकीदार के कुल 389 पद स्वीकृत हैं। इन पदों के विरुद्ध 12854 आवेदन प्राप्त हुए थे। लिखित परीक्षा में 8126 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिसमें से 1664 सफल घोषित किए गए। शारीरिक परीक्षा के बाद 385 अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जिसमें से जिला स्तरीय नियुक्ति समिति द्वारा 339 अभ्यर्थियों की अंतिम अनुशंसा की गई। यह सूची 2 मई को जिला वेबसाइट पर प्रकाशित की गई थी।

वर्गवार चयनित अभ्यर्थियों में अनारक्षित कोटि से 210, अनुसूचित जनजाति से 59, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से 29, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 25 और पिछड़ा वर्ग से 16 अभ्यर्थी शामिल हैं।

नियुक्ति पत्र प्राप्त कर युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार जताते हुए इसे अपने जीवन की नई शुरुआत बताया।

अपने संबोधन में मंत्री महोदय ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों को बधाई दी और उनसे सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सपनों को साकार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा, रोजगार और प्रशासनिक सुधार के माध्यम से झारखंड को प्रगति की राह पर ले जाने का संकल्प सरकार ने लिया है।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें, क्योंकि शिक्षा ही सामाजिक बदलाव की कुंजी है। साथ ही युवाओं से आग्रह किया कि वे समाज और राज्य के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें और उन्हें निभाएं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page