ABVP के मंटू मुर्मू को मिला ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025’ का प्रमाणपत्र, प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को बताया विकास की कुंजी…

Share This News

नई दिल्ली/गिरिडीह: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रदेश जनजाति प्रमुख मंटू मुर्मू को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025’ का प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम 10 से 12 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित हुआ था।

कार्यक्रम में देशभर के चयनित युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष रूप से उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए विकसित भारत के अपने दृष्टिकोण को साझा किया। उन्होंने कहा कि भारत आने वाले दशकों में दुनिया का सबसे युवा देश रहेगा और यह हमारी सबसे बड़ी ताकत होगी।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आर्थिक, सामरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में भारत की मजबूती की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि, “विकसित भारत में अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी दोनों समृद्ध होंगे, जिससे युवाओं के लिए बेहतर शिक्षा और आय के अवसर सृजित होंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि “हर निर्णय, हर नीति को विकसित भारत के लक्ष्य के अनुरूप बनाया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं की वैश्विक नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय युवा आज विश्व की बड़ी कंपनियों में नेतृत्व कर रहे हैं और स्टार्टअप से लेकर खेल जगत तक भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।

कार्यक्रम में भाग लेने पर श्री मंटू मुर्मू ने खुशी जताते हुए कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है और वे आगे भी समाज व राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे।

Related Post