नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिससे परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। इस साल कुल 88.39% छात्र परीक्षा में सफल रहे हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार परिणाम में हल्का सुधार देखने को मिला है।
छात्र अपने रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं:
डिजिलॉकर के माध्यम से ऐसे करें रिजल्ट चेक:
1. सबसे पहले ‘DigiLocker’ ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करें या digiLocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
2. अपना रोल नंबर, कक्षा, स्कूल कोड और 6 अंकों का पिन (जो स्कूल द्वारा दिया गया हो) दर्ज करें।
3. सत्यापन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
4. इसके बाद आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे आप डाउनलोड या सेव कर सकते हैं।