जैक 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी स्टडी केयर अकैडमी की बच्चियों ने मारी बाजी

Share This News

जमुआ (गिरिडीह): झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। रिजल्ट जारी होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं, जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत रेम्बा स्थित स्टडी केयर अकैडमी की छात्रा मुस्कान परवीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कॉलेज में टॉप किया है।

विज्ञापन

मुस्कान परवीन, पिता अख्तर अंसारी, निवासी रेम्बा-जरीडीह, ने 88.8% अंक प्राप्त कर जगदीश प्रसाद कुशवाहा भंडारों कॉलेज की टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। मुस्कान ने बताया कि उन्होंने अपनी तैयारी गांव के पास संचालित स्टडी केयर अकैडमी में की। “शिक्षकों की मेहनत और मार्गदर्शन से मुझे यह सफलता मिली है। मैं आगे चलकर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती हूं और इसके लिए पूरी मेहनत करूंगी,” मुस्कान ने कहा।

स्टडी केयर अकैडमी के निदेशक इरफान अंसारी ने मुस्कान की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा, “हमारी टीम ने ईमानदारी, मेहनत और निष्ठा से छात्रों को तैयार किया है। यह सफलता न केवल कोचिंग संस्थान के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा है।

रिजल्ट की घोषणा के मौके पर कोचिंग संस्थान में एक सादा समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें फैकल्टी सदस्य शौकत सर, सरफराज सर, हैदर सर, अमित सर, सुमित सर और मंटू सर सहित कई अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Related Post