जैक 12वीं रिजल्ट: Physics World के छात्रों का जलवा, सोनम यादव बनीं गिरिडीह की सेकेंड टॉपर और स्टेट की छठी रैंक होल्डर…

Share This News

गिरिडीह: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा 12वीं का रिजल्ट जारी होते ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। खासकर बरगंडा चौक स्थित Physics World  (सद्दाम सर ) कोचिंग संस्थान के लिए यह दिन बेहद खास रहा, क्योंकि यहां के छात्रों ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान का परचम लहराया है।

कोचिंग का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है, जबकि यहां की होनहार छात्रा सोनम यादव ने गिरिडीह जिले में सेकेंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। सोनम ने 500 में से 471 अंक हासिल कर 94.2% स्कोर किया है। इसके साथ ही वह राज्य स्तर पर छठी रैंक प्राप्त करने वाली छात्रा भी बनी हैं।

सोनम की इस उपलब्धि पर कोचिंग संस्थान में जश्न का माहौल है। कोचिंग के संचालक सद्दाम सर तथा डायरेक्टर अनिल यादव ने छात्रा की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, “सोनम शुरू से ही अनुशासित और मेहनती रही हैं। उनकी लगन और मेहनत का ही नतीजा है कि आज उन्होंने जिले और राज्य में अपनी पहचान बनाई है। हमें उन पर गर्व है।

सोनम की सफलता से न केवल फिजिक्स वर्ल्ड (सद्दाम सर) का नाम रोशन हुआ है, बल्कि उनके माता-पिता और पूरे जिले को भी गर्व की अनुभूति हुई है।

बताते चलें कि Physics World कोचिंग संस्थान पिछले 11 वर्षों से गिरिडीह में संचालित हो रहा है और हर साल जिले व राज्य स्तर पर टॉपर छात्र देने के लिए जाना जाता है।

संस्थान के इस 100% सफलता दर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत, समर्पण और बेहतर मार्गदर्शन के साथ कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

रिजल्ट के बाद संस्थान में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच उत्साह का माहौल देखा गया।