खोरीमहुआ : घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया लिपिक, एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप

Share This News

खोरीमहुआ : गिरिडीह जिले के खोरीमहुआ अंचल कार्यालय में पदस्थापित लिपिक मनीष भारती को एसीबी (Anti Corruption Bureau) की टीम ने शुक्रवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों के अनुसार, मनीष भारती म्यूटेशन वाद के निपटारे के एवज में इलाही मियां से दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने पर धनबाद एसीबी ने मामले की जांच की और सत्यता पाए जाने पर कार्रवाई को अंजाम दिया।

टीम ने योजना के तहत इलाही मियां को पैसे देने भेजा और जैसे ही मनीष भारती ने रिश्वत ली, मौके पर ही उसे दबोच लिया।

एसीबी की कार्रवाई से अनुमंडल कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। फिलहाल टीम आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।