मंईयां सम्मान योजना अप्रैल की किस्त खातों में होने लगी ट्रांसफर, जून में मिलेंगे 5 हजार रुपये

Share This News

रांची: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मंईयां सम्मान योजना” से जुड़ी महिलाओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अप्रैल माह की राशि जारी कर दी गई है। अब राज्यभर में लाभुकों के बैंक खातों में ₹2500 ट्रांसफर होने लगे हैं। वहीं, जून महीने में लाभुकों को दो महीने – मई और जून – की संयुक्त किस्त के रूप में एक साथ ₹5000 मिलने की उम्मीद है।

 

अप्रैल की राशि पहुंची, जून में मिलेंगे 5 हजार रुपये

 

अभी अप्रैल माह की किस्त के रूप में प्रत्येक पात्र महिला लाभुक के खाते में ₹2500 ट्रांसफर होने लगे हैं। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मई की राशि जून माह की किस्त के साथ संयुक्त रूप से भेजी जाएगी। इसका मतलब है कि जून में महिलाओं को एकमुश्त ₹5000 मिल सकते हैं, जिससे उन्हें घर की आर्थिक स्थिति संवारने में मदद मिलेगी।

 

पात्रता जांच में जुटा विभाग

 

विभाग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि केवल उन्हीं महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा, जो पूरी तरह पात्र हैं। जिनके बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं, या जिनके खातों में IFSC कोड की त्रुटियां हैं, उन्हें भी राशि नहीं दी जा रही है। इसके अलावा, जो महिलाएं पहले से किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ ले रही हैं, उन्हें भी मंईयां सम्मान योजना के तहत राशि नहीं दी जाएगी।

Related Post