जमुआ: बढ़ती गर्मी और तेज धूप के बीच जमुआ विधानसभा क्षेत्र में बिजली से जुड़ी समस्याएं लगातार लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं। क्षेत्र के कई गांवों में ट्रांसफार्मर जले हुए हैं, कई जगहों पर तार और पोल की हालत जर्जर है, और बिजली कटौती ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है।
जनता की इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जमुआ की विधायक मंजू कुमारी ने आज जिला बिजली विभाग के मुख्य अभियंता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति से जुड़ी चुनौतियों को विस्तार से रखते हुए शीघ्र समाधान की मांग की। विधायक ने मुख्य अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि गर्मी के इस मौसम में किसी भी हाल में जनता को अंधेरे में न रखा जाए और ट्रांसफार्मर, तार, पोल जैसी बुनियादी आवश्यकताओं की मरम्मत और बदलाव कार्य को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए।
इतना ही नहीं, बैठक के दौरान जमुआ विधानसभा क्षेत्र में एक नए पावर हाउस के निर्माण को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। विधायक ने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र में स्थायी और निर्बाध बिजली आपूर्ति तभी संभव होगी, जब यहां खुद का पावर हाउस होगा। उन्होंने अधिकारियों को इस दिशा में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की बात कही।
गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर कल गिरिडीह व्यूज में भी एक विशेष खबर प्रसारित की गई थी, जिसमें क्षेत्र की बिजली समस्याओं को विस्तार से उजागर किया गया था और जनता की समस्याओं को प्रमुखता दी गई थी।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।