Jharkhand Board 12th Commerce Topper 2025: चाईबासा की रेशमी कुमारी ने 476 अंकों के साथ मारी बाज़ी, बनीं स्टेट टॉपर..

Share This News

रांची/चाइबासा: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शनिवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। जैक परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने विज्ञान और वाणिज्य संकाय के नतीजों की घोषणा की। इस मौके पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के चेहरों पर उत्साह और उमंग देखने को मिला।

कॉमर्स स्ट्रीम में रेशमी कुमारी ने पूरे राज्य में टॉप कर इतिहास रच दिया है। रेशमी ने 476 अंक प्राप्त कर झारखंड टॉपर का गौरव हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल से लेकर चाइबासा शहर तक जश्न का माहौल है।

रेशमी चाइबासा स्थित संत जेवियर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। मूल रूप से भी वह चाइबासा की ही रहने वाली हैं। उनके पिता राजेश प्रसाद व्यवसायी हैं।

Related Post