Patna/Mumbai: “रिश्ता टिकाऊ है… पर नींद उधार चल रही है!” इसी दिलचस्प टैगलाइन के साथ फिल्म निर्देशक अभिनव ठाकुर (Movie Director Abhinav Thakur) अपनी नई फिल्म एवरी नाइट विद माई वाइफ (Every Night With My Wife) लेकर आए हैं. यह फिल्म एक शादीशुदा जोड़े की कहानी है, जिसमें शक से लेकर समझदारी और प्यार तक का सफर दिखाई देता है. एफटीआईआई (FTII) से प्रशिक्षित अभिनेता धर्मेंद्र कुमार और बंगाली अभिनेत्री अमृता हलदर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म शहरी जीवन की जटिलताओं को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करती है. एक साधारण घटना जिसमें बेडरूम में मिला एक निजी परिधान कैसे दो लोगों के रिश्ते की दिशा बदल देता है, यही फिल्म की असल कहानी है. BookMyShow Stream पर रिलीज हो रही यह फिल्म हर उस कपल को छूती है जो आज के डिजिटल युग में रिश्तों को निभाने की जद्दोजहद में जुटा है.
फिल्म की बुनियाद शक से शुरू, समझदारी पर खत्म
कहानी अक्षय और अंजना नाम के शादीशुदा जोड़े की है. सब कुछ सामान्य चल रहा होता है, जब अचानक बेडरूम में एक अजनबी महिला का परिधान मिलने से तुफान खड़ा हो जाता है. अंजना को शक होता है और अक्षय सफाई देता है. यहीं से रिश्ते में तनाव, तकरार और फिर आपसी समझदारी का सफर शुरू होता है. फिल्म यह दिखाती है कि कैसे एक छोटी सी घटना भी बड़े बदलाव ला सकती है.
धर्मेंद्र-अमृता की जोड़ी का चलेगा जादू
धर्मेंद्र कुमार और अमृता हलदर की जोड़ी इस फिल्म की जान है. दोनों ने किरदारों को जीया है, निभाया नहीं. निर्देशक अभिनव ठाकुर के अनुसार, इन दोनों कलाकारों की मेहनत और आपसी तालमेल ने फिल्म को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है. अमृता का अभिनय जहां भावनात्मक परतों को उकेरता है, वहीं धर्मेंद्र का कॉमिक टाइमिंग और गंभीरता कहानी को गहराई देती है.
हर कपल को जोड़ेगी फिल्म की कहानी
यह फिल्म अब BookMyShow Stream पर स्ट्रीम हो रही है. इसकी कहानी आज के हर उस कपल से जुड़ती है जो रिश्ते निभा रहा है, चाहे वो शादी में हो या लिव-इन में. हंसी-मजाक के साथ गहरी बातें कहने का यह अंदाज फिल्म को खास बनाता है. निर्देशक मानते हैं कि यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि रिश्तों पर एक विचार भी है.
निर्देशक की अपनी कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं
अभिनव ठाकुर की यात्रा खुद प्रेरणादायक है. बेगूसराय से मुंबई तक का सफर, बैंक की नौकरी छोड़ फिल्म निर्माण में आना, और भिखारी ठाकुर के लौंडा नाच पर आधारित ‘द लिपस्टिक बॉय’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाना. यह सब उनके जुनून को दर्शाता है. ‘Every Night With My Wife’ उनकी इसी यात्रा का अगला पड़ाव है, जिसमें वे रिश्तों को एक नई नजर से पेश करते हैं.
गिरिडीह जनपद से ताल्लुक रखता हूं. पत्रकार बनने की प्रक्रिया में हूं. रांची के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है. कला, साहित्य, संस्कृति और स्वास्थ्य में विशेष रुचि. आमजन की समस्याओं और जनमत की आवाज को लेखनी के माध्यम से सामने लाना प्राथमिकता. वर्तमान में पटना स्थित आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई जारी है.