गिरिडीह सदर अस्पताल में दोबारा शुरू होगी अल्ट्रासाउंड जांच, अब मरीजों को नहीं जाना होगा प्राइवेट सेंटर

Share This News

गिरिडीह: सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब अल्ट्रासाउंड जांच के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अस्पताल प्रबंधन ने बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड सेवा को एक बार फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। 

 

गौरतलब है कि अस्पताल में पहले से ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा मौजूद थी, लेकिन डॉक्टरों की कमी के कारण इसे अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था। इस सेवा के ठप हो जाने के कारण मरीजों को बाहर के निजी संस्थानों में महंगी दरों पर जांच करानी पड़ रही थी। निजी सेंटरों पर अल्ट्रासाउंड जांच के लिए मरीजों को औसतन 1500 रुपये तक खर्च करने पड़ते थे, जिससे खासकर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को काफी परेशानियों का। सामना करना पड़ रहा था।

अस्पताल प्रशासन ने मरीजों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अब सेवा को दोबारा बहाल करने का निर्णय लिया है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टरों की अनुपलब्धता के चलते यह सेवा कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी, लेकिन अब स्थिति में सुधार हुआ है और इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।

डॉ. राजीव ने बताया कि अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा हर दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक उपलब्ध रहेगी। अस्पताल में यह सेवा निजी संस्थानों की तुलना में काफी कम दर पर प्रदान की जाएगी। सामान्य मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत लाभुकों को यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क दी जाएगी।

स्थानीय लोगों और मरीजों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि अस्पताल में अन्य जरूरी सेवाएं भी समय पर उपलब्ध कराई जाएंगी।