जमुआ प्रखंड के सियाटांड़ पंचायत अंतर्गत मालीडीह में संचालित ए. के. कंप्यूटर ग्रुप द्वारा रविवार को स्कॉलरशिप योजना के तहत एक परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में जमुआ पूर्वी क्षेत्र के शहरपुरा केंद्र पर सैकड़ों ग्रामीण छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
Advertisement
कंप्यूटर ग्रुप के संचालक आशीष कुमार ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में 80 अंक से अधिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा, उत्तम प्रदर्शन करने वाले अन्य छात्रों को मानसिक (आंशिक) शुल्क में भी छूट दी जाएगी।
यह प्रयास ग्रामीण शिक्षा और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र भी तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर सकें। मौके पर वीरेंद्र वर्मा ,गोविंद साव, इत्यादि दर्जनों शिक्षक के साथ सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहे।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।