समाहरणालय सभागार में ईद उल जुहा (बकरीद) पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, असामाजिक तत्वों के साथ सोशल मीडिया पर रखी जायेगी नजर…

Share This News

गिरिडीह:- समाहरणालय सभागार में जिला उपायुक्त, श्री रामनिवास यादव की अध्यक्षता में ईद उल जोहा (बकरीद) पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्व को शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाने एवं विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही शांति समिति के सभी सदस्यों से असमाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए इसकी जानकारी प्रशासन को अविलंब देने एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की ।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है एवं तत्परता के साथ पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु प्रतिबद्ध है ।

बैठक में जिला उपायुक्त, श्री रामनिवास यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया जाए ।इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल स्तर और थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर ली जाय। साथ ही पुलिस विभाग को पर्व के दौरान शहर के समस्त चौक चौराहों व महत्वपूर्ण स्थान पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही उपायुक्त ने असामाजिक तत्वों के अलावा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया ताकि किसी शरारती तत्व द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह न फैलाई जाय, ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा बकरीद की नमाज के लिए जिले के विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करने की समय की भी जानकारी दी गई। उन्होंने बकरीद के दिन पूरे शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। पेयजल विभाग को निर्देश दिया कि क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था समुचित रखेंगे। बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि बिजली की व्यवस्था अच्छी रहे, ताकि बकरीद के दिन लोगों को परेशानी नहीं हो। 

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बकरीद पर्व को लेकर सभी थाना प्रभारी अपने अपने स्तर से शांति समिति की बैठक कर लेंगे और बैठक में शांति समिति के सदस्यों को सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व को लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना उत्पन्न न हो। पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित विभाग एवं सभी पुलिस पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है ताकि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बकरीद पर्व सामाजिक समरसता, बलिदान और एकता के प्रतीक है, ऐसे में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाएं। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी,सभी थाना प्रभारी समेत शांति समिति के संबंधित सदस्य उपस्थित थे।

Related Post