spectrum career institute Giridih में सम्मान समारोह आयोजित ,IIT-Advance में सफलता प्राप्त करने वाले तथा 12th साइंस में सफलता प्राप्त किए हुए विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित..

Share This News

हर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान स्पेक्ट्रम करियर इंस्टीट्यूट, गिरिडीह में आज एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें IITAdvance में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र करण कुमार यादव और 12वीं विज्ञान वर्ग में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

आईआईटी एडवांस्ड क्लियर करने वाले करण कुमार यादव को सम्मानित करते संस्थान के निर्देशक इंजीनियर मिथिलेश कुमार व टीम..

करण कुमार यादव ने तीन वर्षों तक स्पेक्ट्रम में तैयारी कर OBC रैंक 5076 और CRL 19263 हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। साथ ही 12वीं के परिणाम में भी संस्थान के लगभग 40 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए, जिनमें दीपक कुमार वर्मा (92%), आशीष कुमार वर्मा (91.8%) और प्रीति कुमारी (91.6%) ने जिले की टॉप 10 सूची में स्थान पाया।

12वीं साइंस परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को संस्था की ओर से किया गया सम्मानित….

सम्मान समारोह के दौरान सफल छात्रों ने बताया कि गिरिडीह के छात्र अब बिना बाहर जाए ही IIT-JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी स्पेक्ट्रम करियर इंस्टीट्यूट में रहकर कर सकते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के अनुभवी शिक्षकों मिथिलेश सर, प्रदीप सर, बसंत सर, संगम सर, पंकज सर, दिगंबर सर और अपने अभिभावकों को दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि….

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ने कहा, “स्पेक्ट्रम करियर इंस्टीट्यूट से हर वर्ष बड़ी संख्या में छात्र IIT-Mains और बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वर्ष करण कुमार की सफलता ने संस्थान और जिले का गौरव बढ़ाया है। बच्चों के लगातार बेहतरीन परिणाम यह सिद्ध करते हैं कि स्पेक्ट्रम गिरिडीह का अग्रणी और भरोसेमंद संस्थान है।”

निदेशक ने आगे कहा कि IIT-JEE, NEET और बोर्ड की तैयारी के लिए संस्थान में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे बच्चों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।

उल्लेखनीय है कि स्पेक्ट्रम में IIT-JEE, NEET और फाउंडेशन कोर्स की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। संस्थान ने अभिभावकों और छात्रों से अपील की है कि वे एक बार संस्थान का भ्रमण अवश्य करें और बेहतर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाएं।