झारखंड की महिलाओं के लिए बड़ी ख़बर, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि जल्द होगी ट्रांसफर

Share This News

रांची : झारखंड की महिलाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना” के तहत 52 लाख से अधिक महिला लाभुकों को मई महीने की आर्थिक सहायता राशि अगले सप्ताह तक उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी।

सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने इसको लेकर सभी जिलों के प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जिलों को कहा गया है कि भुगतान से जुड़ी सभी औपचारिकताओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि राशि ट्रांसफर में किसी प्रकार की देरी न हो।

सोमवार से ही जिलों में राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। ट्रांसफर के बाद जिलों को इसकी जानकारी निदेशालय को देना भी अनिवार्य होगा।

गौरतलब है कि अप्रैल महीने की राशि जून में ट्रांसफर की गई थी, जिससे राज्य की लगभग 51 लाख महिलाओं को लाभ मिला था।

इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रत्येक महिला लाभुक को प्रतिमाह ₹2500 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।