गिरिडीह केंद्रीय कारा में देर रात डीसी-एसपी की छापेमारी, आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद, डीसी ने लगाई फटकार

Share This News

गिरिडीह: जिला प्रशासन को मिल रही लगातार शिकायतों के बाद बीती देर रात गिरिडीह के मोहनपुर स्थित केंद्रीय कारा में बड़ी कार्रवाई की गई। उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार के नेतृत्व में सोमवार देर रात करीब 1:30 बजे केंद्रीय जेल परिसर में औचक छापेमारी की गई। यह छापेमारी लगभग दो घंटे तक चली, जिसके दौरान पूरे जेल परिसर को खंगाला गया।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, डीसी और एसपी की अगुवाई में चले इस छापेमारी अभियान में जेल के प्रत्येक वार्ड की सघन तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान कई वार्डों से खैनी, तम्बाकू, गुटखा सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं। इस पर डीसी और एसपी ने गहरी नाराजगी जताई और मौके पर मौजूद जेल प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

जेल प्रशासन की लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि छापेमारी के समय भी जेल अधीक्षिका हिमानी प्रिया मौके से अनुपस्थित पाई गईं। यह कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार छापेमारी के दौरान उनकी गैरमौजूदगी की बातें सामने आती रही हैं। उपायुक्त रामनिवास यादव ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए अधीक्षिका को स्पष्ट शब्दों में जवाब देने को कहा।

बताया जा रहा है कि गिरिडीह केंद्रीय कारा में आपत्तिजनक वस्तुओं की आपूर्ति को लेकर जिला प्रशासन को कई बार गुप्त सूचनाएं मिली थीं। इन सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए यह छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी में कई प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी और भारी संख्या में सुरक्षा बल शामिल थे।

Related Post