गिरिडीह: सरिया में सड़क हादसे में ससुर-दामाद की मौत, घर में मचा कोहराम

Share This News

गिरिडीह/सरिया: मंगलवार को गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में ससुर और दामाद की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से बगोदर की ओर जा रहे थे। रास्ते में अनमंडल कार्यालय के पास खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक तेज गति में जा टकराई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत बगोदर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है। सूचना मिलते ही सरिया पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। 

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

वहीं, मौके पर पहुंचे भाकपा माले नेता सोनू पांडेय ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के कारण शवों के पोस्टमार्टम में देरी हो रही है, जिससे पीड़ित परिवारों की परेशानी और बढ़ गई है।