गिरिडीह: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम सेल की ओर से चलाया गया सघन जांच अभियान ,सार्वजनिक स्थलों के पास तंबाकू बेचने पर लगा जुर्माना

Share This News

गिरिडीह: झारखंड सरकार द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम और नशामुक्ति को लेकर 10 जून से 26 जून तक चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गिरिडीह जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम सेल की ओर से सघन जांच अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थलों, विशेषकर विद्यालय परिसरों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू और इसके उत्पादों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध COTPA-2003 (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) के तहत कार्रवाई की गई। इस दौरान H.E. High School के पास दो दुकानदारों तथा सर जे.सी. बोस बालिका विद्यालय एवं रानी लक्ष्मीबाई विद्यालय, मकतपुर के पास एक-एक विक्रेता पर ₹1000 का चालान काटा गया।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

यह जांच अभियान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी गिरिडीह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-2 मोहम्मद कौशर अली, तथा तंबाकू नियंत्रण सेल के कर्मियों के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया। अभियान का उद्देश्य युवाओं और स्कूली बच्चों को तंबाकू जैसे जानलेवा पदार्थों से दूर रखना है।

प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों के समीप तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Post