Giridih news : चेंगरबासा में राशन घोटाले को लेकर फॉरवर्ड ब्लॉक का प्रशासन पर दबाव — दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Share This News

दर प्रखंड के चेंगरबासा गांव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत अप्रैल माह का राशन गबन किए जाने के मामले को लेकर अब राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए राशन घोटाले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश यादव ने मंगलवार को प्रेस को बताया कि चेंगरबासा में महिला जागृति विकास समिति द्वारा संचालित पीडीएस केंद्र पर अप्रैल माह का राशन उपभोक्ताओं को वितरित नहीं किया गया, जिससे गांव के कार्डधारक आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा, “स्थानीय लोगों की शिकायतें पूरी तरह वाजिब हैं। यह पहली बार नहीं है, जब इस गांव में राशन संबंधी अनियमितताएं सामने आई हैं।

फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश यादव

राजेश यादव ने यह भी कहा कि सदर प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी (MO) ने मामले की जांच के लिए गांव का दौरा भी किया है, लेकिन पहले के अनुभवों को देखते हुए जांच रिपोर्ट को लेकर संदेह बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा, “यदि इस मामले में लीपापोती हुई तो फॉरवर्ड ब्लॉक जनता के साथ मिलकर आंदोलन शुरू करेगा।

      अधिकारी को जानकारी देते ग्रामीण….

इस विरोध में गांव के कई नागरिक सक्रिय रूप से सामने आए हैं। विरोध करने वालों में हीरालाल वर्मा, दिनेश राम, लखन वर्मा, यशवीर मुर्मू, द्रौपदी देवी, बसंती देवी, सुकुरमनी मरांडी, जीबलाल महतो, सत्येंद्र वर्मा समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं।

फॉरवर्ड ब्लॉक ने जिला प्रशासन से मांग की है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

 

Related Post