Giridih news : उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय, दुम्मा (जमुआ) में विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रेरक कार्यक्रम, छात्रों के लिए सम्मान समारोह तथा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित…

शिक्षा, पर्यावरण और प्रेरणा का त्रिवेणी संगम बना दुम्मा विद्यालय — अतिथियों ने छात्र जीवन को लेकर साझा कीं स्मृतियाँ

Abhimanyu Kumar
4 Min Read
कार्यक्रम की कुछ खास पेशकश...
Highlights
  • उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय, दुम्मा में विश्व पर्यावरण दिवस पर भव्य आयोजन।
  • "Motivational Programme for Better Learning" और टॉपर्स सम्मान समारोह आयोजित।
  • मुख्य अतिथि रहीं जामताड़ा विधायक डॉ. मंजू कुमारी — विद्यालय से पुराना नाता किया साझा।
  • विशिष्ट अतिथि: जिप सदस्य, पूर्व सदस्य व जमुआ बीडीओ अमल कुमार।
  • आमंत्रित विशेषज्ञों ने छात्रों को करियर लक्ष्य और परीक्षा में उत्कृष्टता के टिप्स दिए
  • बीडीओ ने खेल मैदान हेतु 4.72 एकड़ भूमि आवंटन की घोषणा की
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गिरिडीह /जमुआ : उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय, दुम्मा (जमुआ) में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “Motivational Programme for Better Learning”, टॉपर्स अवार्ड सेरेमनी एवं पौधारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम में उपस्थित जमुआ विधायक डॉ.मंजू कुमारी…

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जमुआ की विधायक डॉ. मंजू कुमारी शामिल हुईं। उन्होंने विद्यालय में पहुंचने पर अपनी पुरानी यादें साझा करते हुए कहा कि यह विद्यालय कभी उनका अध्ययन स्थल रहा है और अब इसका +2 स्तर तक उन्नयन होना अत्यंत गौरव का विषय है।

बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को पर सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस देती जिप सदस्य तथा विधायक…
बीडीओ जमुआ के हाथों प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते छात्र…

उन्होंने विद्यालय की समग्र प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि वे इसे भविष्य में डिग्री कॉलेज के रूप में स्थापित करने का हरसंभव प्रयास करेंगी। साथ ही विद्यालय द्वारा चिन्हित सभी आवश्यकताओं को पूरा करने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की।

कार्यक्रम में उपस्थित जिप सदस्य,वर्तमान मुखिया,पूर्व मुखिया व अन्य…

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य पिंकी कुमारी, जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा , पूर्व मुखिया नवाडीह गीता देवी, वर्तमान मुखिया संतोष कुमार, एवं गेस्ट मोटीवेटर के रूप में मो. जुनेद आलम उपस्थित थे।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

IMG-20250603-WA0002

बीडीओ अमल कुमार ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को सफलता के लिए Desire, Determination और Discipline को जीवन का मूलमंत्र बताया और कहा कि युवा देश की ऊर्जा स्रोत हैं। उन्होंने विद्यालय को शीघ्र ही खेल मैदान हेतु 4.72 एकड़ भूमि आवंटन की दिशा में सकारात्मक पहल का आश्वासन भी दिया।

नित्य प्रस्तुति करती विद्यालय की छात्रा…

विद्यालय प्राचार्य बिनोद कुमार वर्मा की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विधायक डॉ. मंजू कुमारी के आगमन पर ‘स्वागतम् गीत’ की मधुर धुनों ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ भी दीं।

पर्यावरण दिवस के तहत किया गया पौधारोपण…

विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की और कहा, “जब तक पर्यावरण है, तभी तक हमारा अस्तित्व है।” साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

टॉपर्स अवार्ड सेरेमनी के तहत मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल और सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच पर उपस्थित अतिथियों को शॉल, बुके एवं आम का पौधा देकर सम्मानित किया गया।

छात्रों को मोटिवेट करते साइंस वर्ल्ड के संचालक तथा स्पेक्ट्रम करियर इंस्टीट्यूट के संचालक….

मोटिवेशनल सत्र में रविंद्र कुमार विद्यार्थी (साइंस वर्ल्ड), सनी राणा (विद्याकुलम), इंजीनियर मिथिलेश कुमार, संगम कुमार (स्पेक्ट्रम करियर इंस्टीट्यूट), संजय भारती (यूनिसेफ यूथ मोटिवेटर), सचिन कुमार, छोटू राणा, सुजीत कुमार ,HMT हंट के सुमन गुप्ता आदि ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास बढ़ाने को लेकर प्रेरणादायक विचार साझा किए।

वहीं कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था विद्यालय के कक्षा 11 (सत्र 2024–26) के छात्रों द्वारा की गई। अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आमंत्रित वक्ताओं का आभार प्रकट किया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page