बोर्ड परीक्षा में नागेन्द्र एकेडमी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, ‘विक्ट्री सेलिब्रेशन’ के साथ छात्रों को किया गया सम्मानित…

Share This News

बारहवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों में इस बार नागेन्द्र एकेडमी के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर न सिर्फ संस्थान का नाम रोशन किया, बल्कि गिरिडीह जिले को भी गौरवान्वित किया। इस सफलता का जश्न मनाने के लिए बुधवार को एकेडमी परिसर में ‘विक्ट्री सेलिब्रेशन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते संस्थान के संचालक

कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेडमी के संस्थापक एवं निदेशक श्री नागेन्द्र सर ने की। उन्होंने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा, “यह सफलता सिर्फ नंबरों की नहीं, बल्कि उनके अनुशासन, लगन और कठिन परिश्रम की कहानी है।”

इस साल की बोर्ड परीक्षा में छात्रा साक्षी गुप्ता ने झारखंड में चौथा स्थान और जिले में टॉप कर इतिहास रच दिया। उन्होंने भौतिकी में 95 अंक हासिल किए। वहीं, आतोषी मिश्रा ने भी 95 अंक लाकर जिले में अपना स्थान पक्का किया। कृष्ण स्वरूप ने 96 अंकों के साथ सबसे अधिक अंक अर्जित किए।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

इसके अलावा, एकेडमी के 20 छात्रों ने 90 से ऊपर तथा 50 से अधिक छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जो संस्थान की प्रभावशाली शिक्षण व्यवस्था का परिचायक है।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ शिक्षक व समाजसेवी श्री राजेश सिन्हा उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “शिक्षा ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन की असली चाबी है। आज के ये छात्र भविष्य के नेता और नवाचारकर्ता हैं।”

समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रेरक भाषण और छात्र-छात्राओं के अनुभव साझा किए गए, जिससे माहौल उल्लासपूर्ण बन गया।

नागेन्द्र एकेडमी ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जब शिक्षा में गुणवत्ता, अनुशासन और समर्पण एक साथ मिलते हैं, तो सफलता स्वाभाविक है।

Related Post