JAC इंटर कला का रिजल्ट इस सप्ताह हो सकता है जारी, 2.30 लाख विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतज़ार

Share This News

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) इंटरमीडिएट आर्ट्स (कला संकाय) का रिजल्ट इस सप्ताह जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, परिणाम 6 जून तक घोषित किए जाने की संभावना है। परिषद ने इसकी सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं और अब सिर्फ अंतिम औपचारिकताएँ शेष हैं।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

इस वर्ष इंटर कला संकाय की परीक्षा में राज्यभर से लगभग 2.30 लाख छात्र-छात्राएँ शामिल हुए थे। छात्रों में परिणाम को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। इससे पहले परिषद ने मैट्रिक (दसवीं), इंटर साइंस (विज्ञान) और कॉमर्स (वाणिज्य) संकाय के नतीजे पहले ही जारी कर दिए हैं।

परिणाम JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर उपलब्ध होगा।

विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल परिषद की वेबसाइट या विश्वसनीय माध्यमों से ही जानकारी प्राप्त करें।