Jamua news : जमुआ में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर विधायक मंजू देवी ने जताई नाराज़गी, दी आंदोलन की चेतावनी

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विभाग पर साधा निशाना, सरकारी दफ्तरों को भी दी चेतावनी।

Abhimanyu Kumar
3 Min Read
Highlights
  • बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन ।
  • जमुआ स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं की देखरेख और आवश्यक सामग्री के वितरण में हो रही लापरवाही पर भी नाराज़गी जताई।
  • दो दिनों के भीतर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो होगा आंदोलन - विधायक
  • सरकारी पदाधिकारी अपने कार्यकाल में सुधार करें
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गिरिडीह: जमुआ प्रखंड मुख्यालय डाकबंगला के परिसर में मंगलवार को बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें जमुआ विधायक मंजू देवी मुख्य रूप से शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग की कार्यशैली पर जमकर निशाना साधा और चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि दो दिनों के भीतर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित जमुआ विधायक समेत अन्य लोग…

विधायक ने कहा कि जमुआ विधानसभा क्षेत्र के दोनों प्रखंडों में बिजली विभाग द्वारा की जा रही अनियमित बिजली आपूर्ति से आम जनता त्रस्त है। लताकी फीडर, जमुआ फीडर, करहरी फीडर, चिलगा फीडर समेत फ़िडरों में 24 घंटे में मात्र दो घंटे ही बिजली दी जा रही है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जमुआ विधानसभा क्षेत्र में ख़राब बिजली आपूर्ति पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन…

उन्होंने बताया कि सोमवार को बिजली विभाग के अधिकारियों से उनकी बातचीत हुई थी, जिसमें विभाग ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस पर विधायक ने सवाल उठाया कि क्या तकनीकी समस्या सिर्फ जमुआ विधानसभा में ही है?

 

विधायक मंजू देवी ने दो टूक कहा कि अगर 48 घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं होती है, तो प्रखंड कार्यालय से लेकर बिजली विभाग के मुख्यालय तक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और घेराव भी होगा।

 

इसी के साथ उन्होंने जमुआ और देवरी प्रखंड के भ्रष्ट अधिकारियों को भी कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट रवैये को छोड़कर जनसेवा करें, अन्यथा जनता के सहयोग से इन भ्रष्ट पदाधिकारियों के कार्यालयों का घेराव किया जाएगा और उनकी मनमानी नहीं चलने दी जाएगी।

 

विधायक ने सभी सरकारी दफ्तरों में पदस्थापित अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वे अपने कार्यों में सुधार लाएं, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

IMG-20250603-WA0002

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने जमुआ स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं की देखरेख और आवश्यक सामग्री के वितरण में हो रही लापरवाही पर भी नाराज़गी जताई और इस संबंध में सिविल सर्जन से कार्रवाई की मांग की।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page