जमुआ के युवा नेता हर्ष सिन्हा ने उपायुक्त राम निवास यादव से की मुलाकात, चित्तरडीह में पुस्तकालय निर्माण की मांग

Share This News

गिरिडीह: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के युवा नेता हर्ष सिन्हा ने गिरिडीह जिले के नवनियुक्त उपायुक्त श्री राम निवास यादव से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने श्री यादव को नई जिम्मेदारी संभालने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

मुलाकात के दौरान हर्ष सिन्हा ने चित्तरडीह में एक सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना को लेकर एक आवेदन पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बेहतर अध्ययन के लिए पुस्तकालय की आवश्यकता है, जिससे उन्हें पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े और वे स्थानीय स्तर पर ही शांतिपूर्ण वातावरण में अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

हर्ष सिन्हा ने विश्वास जताया कि उपायुक्त श्री यादव छात्रों के हित में सकारात्मक कदम उठाएंगे और जल्द ही पुस्तकालय स्थापना की दिशा में पहल करेंगे।

 

 

Related Post