गिरिडीह: गिरिडीह के प्रतिष्ठित रेस्तरां मधुबन वेज़िस के तत्वावधान में मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी के उभरते खिलाड़ियों के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभावान बच्चों का उत्साहवर्धन करना था।
समारोह में बच्चों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया और स्वादिष्ट भोजन की विशेष व्यवस्था भी की गई। मौके पर अकादमी के चेयरमैन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया ने मधुबन वेज़िस के संस्थापक प्रमोद कुमार की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वे खेल के क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं।
रेस्तरां के संस्थापक प्रमोद कुमार ने कहा कि यह सम्मान समारोह बच्चों को प्रोत्साहन देने का एक छोटा-सा प्रयास है। “हम चाहते हैं कि ये बच्चे मेहनत कर खेल के जरिए देश और झारखंड का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें,” उन्होंने कहा।
इस अवसर पर कोच अजित सिंह, लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट के दिव्यांशु सिंह और अश्विनी यादव समेत अकादमी के कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का माहौल उत्साह और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा।