गिरिडीह: पचंबा-कल्याणडीह फोरलेन सड़क निर्माण की धीमी और अव्यवस्थित प्रक्रिया से नाराज़ भाकपा बीमाले नेता राजेश सिन्हा ने मंगलवार को गिरिडीह उपायुक्त से इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह सड़क पिछले एक साल से अधूरी हालत में है, जिससेआम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
राजेश सिन्हा ने कहा कि संवेदक (ठेकेदार) की लापरवाही और विभागीय उदासीनता के कारण राहगीर, स्कूली छात्र, मरीज, दुकानदार और वाहन चालक सभी प्रभावित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संवेदक न तो प्रशासन, न ही जनप्रतिनिधियों की परवाह करता है और न ही जनता की।
अधूरा काम, सड़क पर गड्ढे और जाम की समस्या
उन्होंने बताया कि कार्मेल स्कूल से कल्याणडीह तक दोनों तरफ सड़क अधूरी पड़ी है। वहीं, अलकापुरी मोड़ से जेपी चौक तक जेसीबी से सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे अब बारिश में बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर गया है और यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
Advertisement
जन आंदोलन की चेतावन
राजेश सिन्हा ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो माले सड़क पर उतरेगी और पीएचडी विभाग के समक्ष जन आंदोलन किया जाएगा। साथ ही उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने की भी तैयारी की जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि ठेकेदार काम करने में असमर्थ है तो प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को जनता के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालना चाहिए। फिलहाल विभाग की चुप्पी से साठगांठ की आशंका जाहिर की जा रही है।