मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत JRS टेक्नोलॉजी में प्लेसमेंट ड्राइव, 20 प्रशिक्षुओं को मिला नियुक्ति पत्र….

Abhimanyu Kumar
2 Min Read
प्लेसमेंट ड्राइव के तहत छात्रों को दिया गया प्रमाणपत्र ....
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गिरिडीह/रांची: मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया। बीबीसी रोड स्थित JRS Technology Pvt. Ltd. के कौशल विकास केंद्र में सोमवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से कंपनियों के एचआर प्रतिनिधि शामिल हुए।

प्लेसमेंट ड्राइव में Care at Home (रांची) से HR बिनीता कुमारी, 2050 Healthcare (रांची) से गौरव कुमार तथा S P Apparel (अविनाशी, तमिलनाडु) से एचआर रंजीत कुमार ने भाग लिया।

इस अवसर पर केंद्र में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्रों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। Care at Home में चयनित 60 में से 20 छात्रों को मौके पर ही ऑफर लेटर दिया गया।

 

कार्यक्रम में जिला कौशल विकास मिशन के जिला संयोजक श्री दीपक कुमार पांडे, JRS टेक्नोलॉजी के सेंटर मैनेजर मुहम्मद अकबर हुसैन, प्लेसमेंट मैनेजर संजय सिंह, मोबिलाइजर लखन गुप्ता सहित संस्थान के अन्य स्टाफ — आलिया परवीन, पिंकी शर्मा, मुस्कान साकिया, परमजीत कुमार, प्रिय कुमारी और विवेक कुमार उपस्थित रहे।

सेंटर मैनेजर अकबर हुसैन ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। यह प्लेसमेंट ड्राइव उसी दिशा में एक सार्थक पहल है, जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page