रोटरी गिरिडीह ग्रेटर द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का सफल आयोजन….

Share This News

गिरिडीह: समाज सेवा की दिशा में एक अहम पहल करते हुए रोटरी गिरिडीह ग्रेटर द्वारा 15 से 17 जून तक ईश्वर स्मृति भवन, बजरंग चौक, गिरिडीह में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्री महावीर सेवा संस्थान, कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

देवघर के ब्रह्मचर्य आश्रम की गोशाला के एक बछड़े का भी कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण

तीन दिवसीय शिविर में कुल 50 लोगों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 35 लाभुकों को सफलतापूर्वक कृत्रिम अंग लगाए गए। गिरिडीह के अलावा, झारखंड और बिहार के विभिन्न दूरदराज़ क्षेत्रों जैसे भेलवाघाटी, झलकडीहा, नावाडीह, राजधनवार, हंडाडीह, हरलाडीह, बोकारो, देवघर और बेगूसराय से भी लाभार्थी पहुंचे।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

शिविर की एक विशेष उपलब्धि यह रही कि ब्रह्मचर्य आश्रम, देवघर की गोशाला से लाई गई एक गाय के छह महीने के बछड़े के आगे के दाहिने पैर का भी सफल कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया गया।

कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के जिलापाल रो. विपिन चाचन तथा जिला परियोजना समन्वयक रो. विकास शर्मा के साथ रोटरी धनबाद मिडटाउन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

समापन समारोह में रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के संस्थापक अध्यक्ष रो. रघुनंदन राधवन, संस्थापक सदस्य रो. रंजीत लाल तथा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नवनिर्वाचित सचिव श्री गोपाल दास भदानी ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

शिविर को सफल बनाने में अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद, संयोजक CA दीपक संथालिया, सुजय राज गुप्ता, CA आकाश रोशन, अभिषेक छापरिया, सुबोध मोदी, विकास शर्मा, बिकाश सिन्हा, उदयन बनर्जी, ज्योति प्रकाश गुप्ता, मनीष गुप्ता, CA प्रकाश दत्ता, ई. अजय गुप्ता, CA सुमित अग्रवाल, राजन कुमार, अमित गुप्ता, दीपक चिरानिया, डॉ. निखिल, सुदीप्तो समंता, CA रवि गाडिया, विशाल जैन समेत कई सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

 

कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का संचालन महावीर सेवा सदन, कोलकाता से आए डॉ. शशि सुमन प्रभाकर एवं उनकी तकनीकी टीम के कुशल नेतृत्व में किया गया।

Related Post