गिरिडीह: रोटरी गिरिडीह के तत्वावधान में गुरुवार को गोवर्धन लाल नर्सिंग होम में एक दिवसीय नि:शुल्क न्यूरो एवं स्पाइनल से संबंधित स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में देश के प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुमित सिंह (गुड़गांव, दिल्ली) द्वारा 115 मरीजों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया गया।
शिविर में सिरदर्द, मिर्गी, स्ट्रोक, लकवा, सायटिका, स्लिप डिस्क, गर्दन व पीठ दर्द जैसी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों को लाभ पहुंचाया गया। मरीजों को न केवल जांच की सुविधा मिली, बल्कि उन्हें बीमारियों की रोकथाम और देखभाल के संबंध में जागरूक भी किया गया।
शिविर के सफल संचालन में डॉ. विकास लाल, रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, निवर्तमान जिलापाल शिव प्रकाश बगड़िया, शिविर संयोजक अमित अग्रवाल, मनीष वर्णवाल, नीरज शर्मा, गुरुप्रीत सिंह, अमित गुप्ता, शंभु जैन, रोहित जैन, अभिषेक जैन, विकास बगड़िया, नरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, सारंग केडिया एवं गोवर्धन लाल नर्सिंग होम के समस्त स्वास्थ्यकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।
शिविर को लेकर मरीजों और परिजनों में काफी उत्साह देखा गया। रोटरी गिरिडीह द्वारा भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्यों को जारी रखने की बात कही गई।