छह माह से नहीं मिला वेतन, वाइन शॉप कर्मियों ने समाहरणालय में सौंपा ज्ञापन…अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी

Share This News

गिरिडीह: जिले के विभिन्न वाइन शॉप में कार्यरत कर्मचारियों ने शनिवार को समाहरणालय पहुंचकर बकाया वेतन की मांग को लेकर जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग को ज्ञापन सौंपा। कर्मियों का आरोप है कि आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा पिछले छह माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।

वाइन शॉप कर्मी रूपलाल प्रसाद ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से उनका परिवार आर्थिक संकट में फंसा है। उन्होंने कहा, “हम लगातार कंपनी से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। यदि जल्द वेतन का भुगतान नहीं होता है, तो हम सभी कर्मचारी मजबूरन दुकानों को बंद कर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।”

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

इस दौरान उत्पाद अधीक्षक महेंद्र सिंह ने कर्मियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और शीघ्र समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस मुद्दे को प्राथमिकता दे रहा है।

कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि आने वाले दिनों में वेतन का भुगतान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन शुरू करेंगे। मौके पर मौजूद कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखा गया और सभी ने एकजुट होकर जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की।

 

Related Post