संभावित भारी बारिश को लेकर 19 जून को कक्षा KG से 8 तक के स्कूल बंद

Share This News

 भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर स्कूली छात्राओं के सुरक्षार्थ दिनांक 19.06.2025 को जिला में संचालित सभी कोटि के सरकारी/गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग- KG से वर्ग- 08 तक के विद्यालय को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री रामनिवास यादव ने मौसम के रुख को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्त जिलेवासियों से विशेष एहतियात और सावधानी बरतने की अपील की है। 

 

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री रामनिवास यादव ने मौसम के रुख को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्त जिलेवासियों से विशेष एहतियात और सावधानी बरतने की अपील की है…

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग, भारत मौसम विज्ञान केन्द्र झारखण्ड, राँची के विशेष बुलेटिन दिनांक 19.06.2025 को भारी बारिश के परिप्रेक्ष्य में रेड जोन की श्रेणी में गिरिडीह जिला को चिन्हित करते हुए भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है। जिसके आलोक में जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर संबंधित विद्यालय/संस्थान आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धारा के तहत उत्तरदायी होंगे। जिले के सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, अवर विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापक-सह- निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, सभी कोटि के विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक/संबंधित शिक्षक-शिक्षिका/संबंधित विद्यालय प्रधान एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक/माध्यमिक एवं +2 उच्च विद्यालय/सचिव/प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को आदेश पालन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है।

 

Related Post