SSC CGL 2025: 14,582 पदों पर निकली भर्ती, 4 जुलाई तक करें आवेदन

Share This News

नई दिल्ली कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2025 के लिए 14,582 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों, संवैधानिक निकायों, सांविधिक संस्थाओं और न्यायाधिकरणों में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

आयोग द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2025 रात 11 बजे तक निर्धारित की गई है। वहीं, फीस भुगतान की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2025 रात 11 बजे तक है।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

परीक्षा पैटर्न और तिथियां

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से होगा, जिसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा।

  • टियर-1 परीक्षा: 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 तक
  • टियर-2 परीक्षा: दिसंबर 2025 में संभावित

आयु सीमा

भिन्न-भिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमाएं निर्धारित की गई हैं:

  • कुछ पद: 18 से 27 वर्ष
  • कुछ पद: 18 से 30 वर्ष
  • कुछ पद: 20 से 30 वर्ष
  • कुछ पद: 18 से 32 वर्ष

आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी – SC/ST को 5 वर्ष और OBC को 3 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में राहत दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग: ₹100
  • SC, ST, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

सुधार शुल्क

  • पहली बार सुधार करने पर: ₹200
  • दूसरी बार सुधार करने पर: ₹500

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना पढ़ें और अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।