अपराध की योजना बना रहा था युवक, गिरिडीह पुलिस ने देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा

Share This News

गिरिडीह: — गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बना रहे एक युवक को धर दबोचा है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम विलैया में छापामारी कर उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को गुप्त सूचना मिली थी कि बेंगाबाद थाना अंतर्गत ग्राम बिलैया में एक युवक अवैध हथियार के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

छापामारी दल ने ग्राम विलैया पहुंचकर खोजबीन शुरू की। इस दौरान मुखन महतो के घर के आस-पास एक युवक को नीले रंग की शर्ट और नीले रंग की जीन्स पहने संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया। जैसे ही पुलिस की टीम उसकी ओर बढ़ी, वह युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस बल और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे मुखन महतो के खुले आंगन में पकड़ लिया गया।

पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम चंदन कुमार वर्मा, उम्र लगभग 19 वर्ष, पिता अशोक प्रसाद वर्मा, निवासी ग्राम जोरासाख, थाना जमुआ, जिला गिरिडीह बताया। तलाशी लेने पर उसके दाहिने कमर से लोहे और लकड़ी से बना देशी कट्टा, जिसमें एक जिंदा गोली लोड थी, बरामद हुआ। साथ ही उसकी जीन्स की बायीं जेब से एक OPPO कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।

Related Post