मादक पदार्थ निषेध अभियान के तहत कल गिरिडीह में आयोजित होगी थीम आधारित मैराथन दौड़…

Share This News

गिरिडीह:- माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के निर्देशानुसार पूरे झारखंड राज्य में 10 जून से 26 जून 2025 तक मादक पदार्थ निषेध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा जिले में आमजनों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराने हेतु विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। अभियान के अंतिम दिन 26 जून 2025 (गुरुवार) को प्रातः 6:00 बजे से एक थीम आधारित मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

यह दौड़ गिरिडीह स्टेडियम, गिरिडीह से गिरिडीह-डुमरी रोड और वापस, जिसकी कुल दूरी लगभग 5 किमी होगी।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

🏃‍♂️ इस मैराथन दौड़ का उद्देश्य है –
🔸 युवाओं एवं आमजन को नशे के खिलाफ एकजुट करना
🔸 समाज में चेतना का विकास करना
🔸 नशा मुक्त समाज की अवधारणा को साकार करना

आयोजन को सफल बनाने हेतु गिरिडीह जिला प्रशासन द्वारा सभी संबंधित विभागों, जनप्रतिनिधियों एवं संगठनों का सहयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला प्रशासन, गिरिडीह सभी पत्रकार बंधुओं, नागरिकों, युवाओं, शिक्षण संस्थानों एवं स्वयंसेवी संगठनों से अपील करता है कि वे इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लें और नशामुक्त समाज की दिशा में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

Related Post